भागलपुर : यातायात पुलिस ने सोमवार को देर शाम जारी विज्ञप्ति में दावा किया है कि टोटो सेवा सुचारू रूप से बहाल कर दी गई है। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। मंगलवार से निश्चित रूप से परिचालन होगा। यह भी बताया गया है कि टोटो चालकों की हड़ताल के आह्वान पर सड़क पर उत्पात मचाने वाले लोगों के खिलाफ सदर एसडीओ के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में कुल 39 लोगों को अलग-अलग थाने में हिरासत में लिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सैकड़ों की संख्या में लोगों को जमा कर शहर के कई चौक-चौराहों पर टोटो चालकों को एवं यात्रियों को पीटा। मौके पर से ही कई थानों में असामाजिक तत्वों को हिरासत में रखा गया है एवं पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गये व्यक्तियों में कोतवाली थाना 09 जोगसर थाना 08 औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना 04 विश्वविद्यालय थाना 04 तिलकामांझी थाना 02 और तातारपुर थाना में 12 है।