Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में आज से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार

ByKumar Aditya

जुलाई 1, 2024
rain2 jpg

भागलपुर : जून माह में अररिया व किशनगंज में मानसून की इतनी मेहरबानी बरसी कि इन दोनों जिलों में जून में बारिश का कोटा पूरा हो गया। जबकि मुंगेर एवं खगड़िया जिला बारिश की मार से बेहाल रहा।

बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार की मानें तो जून माह में बारिश की ये बेरुखी अगर जुलाई माह में भी कायम रहती है तो पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के जिलों में सूखे की मार पड़ सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

डॉ. सुनील के अनुसार सोमवार से बुधवार के बीच जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।