भागलपुर। गुरुवार को सुबह से शाम तक दिन कभी धूप तो कभी छांव व उमस के बीच उबलता रहा। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तिलकामांझी क्षेत्र में हल्की बारिश हुई तो वहीं मायागंज अस्पताल क्षेत्र से आदमपुर क्षेत्र में रिमझिम फुहार पड़ी।
मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना पहुंच गया। मानसून की उत्तरी सीमा अगले दो से तीन दिन (संभवत: 29 जून की रात या फिर 30 जून को) में भागलपुर के रास्ते झारखंड पहुंचकर सक्रिय हो जाएगा। इस दौरान मध्यम से लेकर झमाझम बारिश होने का अनुमान है।
बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार एवं शनिवार को आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान है। 30 से दो जुलाई के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।