Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में आधा मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर

ByKumar Aditya

जुलाई 11, 2024
Ganga River flows jpg

भागलपुर में कोसी की रफ्तार कम हुई तो गंगा उफान पर है। जिले में करीब आधा मीटर की वृद्धि सभी पांच बिंदुओं पर दर्ज की गई है। केंद्रीय जल आयोग ने बुधवार शाम रिपोर्ट में भागलपुर में 52 सेमी, कहलगांव में 56 सेमी, सुल्तानगंज में 44 सेमी, राघोपुर में 72 सेमी और इस्माईलपुर बिंदटोली में 64 सेमी बढ़ी है। वहीं कोसी नदी के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

बाबूपुर से मसाढ़ू तक चार किमी कटाव की जद में

सबौर। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बाबूपुर से मसाढ़ु तक करीव चार किमी गंगा किनारे के क्षेत्र कटाव के जद में है। हालांकि पूर्व में इंग्लिश रजंदिपुर के सड़क, नाला, स्कूल, बिजली के पोल, जलमीनार सहित दो दर्जन से अधिक घर गंगा कटाव में समा चुके हैं। हालांकि निचले इलाके में रुक-रुक कर कटाव हो रहा है।

बुधवार का जलस्तर (मीटर)

स्थल लाल निशान वर्तमान

भागलपुर 33.68 29.08

कहलगांव 31.09 28.21

सुल्तानगंज 32.50 29.17

राघोपुर 32.80 30.25

इस्माईलपुर 31.60 28.62

सहोरा 31.48 28.12

विजयघाट 31.00 30.47