भागलपुर में कोसी की रफ्तार कम हुई तो गंगा उफान पर है। जिले में करीब आधा मीटर की वृद्धि सभी पांच बिंदुओं पर दर्ज की गई है। केंद्रीय जल आयोग ने बुधवार शाम रिपोर्ट में भागलपुर में 52 सेमी, कहलगांव में 56 सेमी, सुल्तानगंज में 44 सेमी, राघोपुर में 72 सेमी और इस्माईलपुर बिंदटोली में 64 सेमी बढ़ी है। वहीं कोसी नदी के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
बाबूपुर से मसाढ़ू तक चार किमी कटाव की जद में
सबौर। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बाबूपुर से मसाढ़ु तक करीव चार किमी गंगा किनारे के क्षेत्र कटाव के जद में है। हालांकि पूर्व में इंग्लिश रजंदिपुर के सड़क, नाला, स्कूल, बिजली के पोल, जलमीनार सहित दो दर्जन से अधिक घर गंगा कटाव में समा चुके हैं। हालांकि निचले इलाके में रुक-रुक कर कटाव हो रहा है।
स्थल लाल निशान वर्तमान
भागलपुर 33.68 29.08
कहलगांव 31.09 28.21
सुल्तानगंज 32.50 29.17
राघोपुर 32.80 30.25
इस्माईलपुर 31.60 28.62
सहोरा 31.48 28.12
विजयघाट 31.00 30.47