भागलपुर : शहर में ई रिक्शा के लिए चार और रूट के लिए कोडिंग होगी। इन रूट के बाद कुल रूट की संख्या 18 हो जाएगी।जिन चार रूट के लिए ई रिक्शा यूनियन ने प्रस्ताव दिया है उनमें तिलकामांझी से भीखनपुर होते हुए तहबलपुर चौक तक, दूसरा नगर निगम चौक से आदमपुर चौक होते हुए घंटाघर खलीफाबाग चौक नागरमल जिला स्कूल के रास्ते पुन: घंटाघर होते हुए नगर निगम चौक तक, तीसरा डिक्शन मोड़ से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन होते हुए बरहपुरा चांदनी चौक तक और चौथा रूट गुड़हट्टा चौक से कबीरपुर पंखा टोली होते हुए नाथनगर तक कहा है।
ट्रैफिक डीएसपी ने तिलकामांझी से भीखनपुर होते हुए तहबलपुर चौक और डिक्शन मोड़ से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन होते हुए बरहपुरा चांदनी चौक तक के रूट पर कोडिंग की अनुमति दे दी है।
ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि चार रूट के प्रस्ताव में दो पर कोडिंग की अनुमति है जबकि दो अन्य का भौतिक निरीक्षण करने के बाद ही कोडिंग की अनुमति दी जाएगी।