भागलपुर : लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। अभी उन्हें गर्मी और सताएगी। मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 18 जुलाई के बीच तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है।रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.5 दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 था। बीएयू के मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने किसानों को संभावित मौसम को देखते हुए सुझाव दिया है।
उन्होंने कहा है कि किसान धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए रोपाई के 2-3 दिन ब्यूटाक्लोर (3 लीटर दवा प्रति हेक्टेयर) या प्रीटलाक्लोर (1.5 लीटर दवा प्रति हेक्टेयर) या पेन्डीमिथेलीन (3 लीटर दवा प्रति हेक्टर) का 500-600 लीटर पानी का घोल बनाकर एक हेक्टेयर में मौसम साफ रहने पर छिड़काव करें।