भागलपुर में बुधवार की देर रात हवाओं ने अपना पाला पछुआ से बदलकर पूर्वी कर लिया तो गुरुवार की अलसुबह में रात का मिजाज ही बदल गया। इस दौरान 15 से 20 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चली पूर्वी हवाओं ने शहर को हल्की बारिश के पानी में भिगो दिया। इस बारिश को बीएयू के मौसम विभाग के पैमाने पर 3.4 मिमी तो भारतीय मौसम विभाग के पैमाने पर 3.6 मिमी मापा गया। इस बारिश से रात के गर्म तेवर में कुछ हद तक नरमी आ गई। वहीं दिन में उमस व गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
नौ जून तक गर्मी-उमस का जोर फिर 10-11 को राहत की बारिश
बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार से नौ जून तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 10 दस एवं 11 जून को जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।