Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में एक दिन में 5 लाख का काटा गया चालान

Online Challan 1 1

भागलपुर शहर के 10 स्थानों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को एक दिन में चार लाख 85 हजार का चालान काटा गया है। इसमें 488 लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया है। जिसमें सबसे ज्यादा भीखनपुर के पास 90, अलीगंज में 39, कचहरी चौक के पास 90, खलीफाबाग 48, कोतवाली 13, कोयला डिपो 39, घूरनपीर बाबा चौक 37, मिरजानहाट शीतला स्थान 42, तातारपुर 48, तिलकामांझी 4 लोगों का चालान कटा है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि कुल 488 लोगों से चार लाख 85 हजार रुपये वसूल किए जाएंगे।