महज एक धुर जमीन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव की है। जहां राजेंद्र यादव के बड़े पुत्र विजय यादव ने छोटे पुत्र अजय यादव को गोली मार दी। गोली उसके पंजरे में लगी है।
परिजन जख्मी अजय यादव को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई के बीच बसोबास की एक धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में पहले दोनों के बीच मारपीट हुई।
इस दौरान विजय यादव ने भाई अजय यादव व उसकी पत्नी कलावती देवी की पिटाई कर दी। फिर घर से कट्टा लेकर आया और अजय यादव को गोली मार दी। अजय की पत्नी को भी डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। पूरे मामले को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि घायल के बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है।