भागलपुर के तिलकामांझी स्थित सरकारी बस डिपो के बगल में नगर निगम के द्वारा ऑटो स्टैंड का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल डिप्टी मेयर सहित वार्ड पार्षदों के द्वारा फीता काटकर किया गया। लंबे समय से शहर में ऑटो स्टैंड की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर नगर निगम के द्वारा बस डिपो के बगल में ऑटो स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा था।
जिसका कार्य पूरा होने के बाद आज इसका उद्घाटन किया गया। ऑटो चालकों को ऑटो लगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और सड़क किनारे ऑटो लगाने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा फाइन काटा जाता था।
जिसको लेकर लंबे समय से ऑटो चालकों की मांग थी कि उन्हें ऑटो स्टैंड बना कर दिया जाए। जिसको देखते हुए नगर निगम के द्वारा यह पहल की गई और उद्घाटन किया गया।