भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता पप्पू यादव को तिलकामांझी पुलिस ने कट्टा और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार की रात उन्हें जवारीपुर के पास गिरफ्तार किया गया। बुधवार को उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। घटना को लेकर तिलकामांझी थाना के एसआई फिरोज आलम के बयान पर उसी थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस देख भागने लगे थे केस दर्ज कराने वाले पुलिस पदाधिकारी ने अपने बयान में कहा है कि स्कूटी सवार के हथियार के साथ गुजरने की सूचना थी। मंगलवार की रात जब पुलिस पदाधिकार सीआईएटी जवानों के साथ जवारीपुर मोड़ के पास पहुंची तो देखा कि स्कूटी सवार पुलिस को देख वहां से भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके कमर से कट्टा व पॉकेट से चार कारतूस भी बरामद किया गया।
कहा, भाई ने आत्म सुरक्षा के लिए दिया था
पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति में अधिवक्ता पप्पू यादव ने बताया है कि उनके नाना की जमीन के बंटवारा का विवाद ममेरे भाई के साथ है। उसी सिलसिले में वह बात करने के लिए वे गोपालपुर में ममेरे भाई के घर गए थे। वहां से निकलने लगे तो ममेरे भाई विश्वजीत यादव ने कहा, अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रख लो। उसके कहने पर अपने पास हथियार रख लिया।