भागलपुर : श्रावणी मेला की शुरुआत सोमवार से हो जाएगी। इसके लिए रविवार को सुल्तानगंज का विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया जाएगा। शहर के लिए जो प्लान तैयार किया गया है, उसके मुताबिक विक्रमशिला सेतु या सबौर की तरफ से आने वाले कांवरिया वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्हें वीर कुंवर सिंह चौक (जीरोमाइल) होते हुए बाईपास की तरफ मोड़ दिया जाएगा। इसमें विशेष कर बस, पिकअप, समेत अन्य चार पहिया वाहन शामिल हैं।
ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है। विक्रमशिला सेतु और सबौर की तरफ से आने वाले कांवरिया वाहन बाईपास होकर जाएंगे। इसके लिए दोनों स्थानों पर संबंधित व्यवस्था को लेकर बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही उन स्थानों पर जरूरी होने पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वे लोग वाहनों को दिशा बताने के लिए निर्देशित करेंगे। डीएसपी ने बताया कि बाइक सवारों पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी।