भागलपुर में कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर,बाइक सवार अस्पताल में भर्ती, गाड़ी के उड़े परखच्चे
“भयानक सड़क हादसा” चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल में फिल्मी स्टंट की तरह जोरदार भीड़ंत, मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल
भागलपुर :एक तरफ से चारपहिया वाहन काफी तेज रफ्तार से आ रही थी वहीं दूसरी ओर से मोटरसाइकिल चालक भी काफी तेज रफ्तार में था। अचानक दोनों की आमने सामने जोरदार टक्कर होती है। जिससे चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ जाते हैं। वही मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल हो जाता है।
गलीमत यह थी की मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट पहन रखी थी फिर भी वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। यह सड़क दुर्घटना कोई फिल्मी स्टंट से काम नहीं थी।
ताजा मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास टोल प्लाजा से महज ही कुछ दूरी की है। यह घटना होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। तभी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 112 की टीम और लोदीपुर थाना की पुलिस पहुंची और घायल मोटरसाइकिल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
हालांकि घायल युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है घायल के सिर और पेट पर गंभीर चोटे आई है और हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना तकरीबन 9:30 बजे रात्रि की है। कुछ देर के लिए तो सड़क जाम की स्थिति हो गई थी फिर पुलिस ने लगे जाम को भी खुलवाया।जिस दो वाहन में टक्कर हुई उस चारपहिया वाहन का नंबर BR 09AG 1329 है। वहीँ मोटरसाइकिल का नम्बर BR 10Z 3428 है।घटना के बाद चारपहिया वाहनचालक फरार है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.