भागलपुर में कोसी नदी ने ऐसा रौद्र रूप अपना लिया है। प्रतीत होता है अपने साथ सब कुछ बहा ले जाएगी। सौं सौं करती तेज धारा और कोसी के विकराल रूप के सामने किसी की नहीं चल रही है।
जिले के खरीक प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहकुण्ड गाँव में कोसी ने तांडव मचाया है। जब जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने तेजी और मजबूती से कटावरोधी कार्य नहीं करवाया। लगातार घर और जमीन कटकर कोसी में समाने लगे तो अब यहाँ की महिलाएं हर दिन कोसी किनारे बैठकर गीत गाकर उनसे आरजू विनती कर रहे हैं। महिलाये कोसी नदी को शांत हो जाने का आग्रह कर रही हैं।