बाबूपुर में खड़ा क्रूज से रविवार देर रात एक बच्चे की गंगा में गिर जाने की सूचना तेजी से शहर में फैली। घटना रात लगभग 11 बजे की बतायी जा रही है। नववर्ष के मौके पर कुछ लोग क्रूज से घूम रहे थे। इसी दौरान घटना होने की सूचना है।
देर रात अस्पताल पहुंचे एक परिजन ने बताया कि मुंदीचक निवासी मनीष यादव परिवार के साथ पार्टी मनाने क्रूज पर गए थे। इसी दौरान उनका दो वर्षीय बेटा चिकू क्रूज से गिर गया। उन्होंने बताया कि अभी तक बच्चा मिला नहीं है। हालांकि बोट संचालक सिकन्दर ने बताया कि बच्चा क्रूज से गिरा जरूर था लेकिन उसे सकुशल बचा लिया गया। इस बीच क्रूज के कर्मियों व मायागंज अस्पताल पहुंचे कुछ लोगों को बात चीत करते सुना गया कि पार्टी के दौरान बच्चा नदी में गिर गया। रात के 1.40 बजे तक बच्चे को अस्पताल नहीं लाया गया था। परिवार के कुछ जानने वाले लोग अस्पताल पहुंचे थे।