भागलपुर में खनन विभाग ने मारा छापा वाहन छोड़ चालक फरार

Balu Ghat Sand Mafia

भागलपुर : खनन विभाग की टीम ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर जगदीशपुर के चांदपुर ग्रामीण सड़क और फतेहपुर इलाके में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, थानाध्यक्ष जगदीशपुर के साथ संयुक्त रूप से अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध छापामारी की। इस दौरान बालू लदा ट्रैक्टर बरामद किया गया। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। वहीं फतेहपुर में अवैध रूप से जमा किया गया 850 घन फीट बालू जब्त किया गया। खान निरीक्षक संतोष कुमार झा के द्वारा संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करने संबंधी थानाध्यक्ष को तहरीर दी गई है।

खान निरीक्षक ने बताया कि शनिवार रात करीब 250 बजे जगदीशपुर थाना के अंतर्गत चांदपुर ग्रामीण सड़क पर संयुक्त रूप से छापामारी की गई। इस दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर टेलर सहित आते देखा गया। उसे रुकने को कहा गया तो वह वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय चालक की मदद से वाहन को थानीय परिसर में रखवा दिया गया है। वाहन पर खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से 35,625 रुपये जुर्माना की राशि तय की गई है।

इसके अलावा टीम ने फतेहपुर गांव के आसपास अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की जांच की गई। इस दौरान कुल 850 घन फीट बालू का अवैध भंडारण पाया गया। लोगों से पूछताछ में इसमें सुमन यादव, रंजीत यादव, बिल्ला यादव, बजरंगी यादव और पंकज कुमार यादव की संलिप्तता पाई गई है। खनन एवं भूतत्व विभाग की ओर से इस अवैध भंडारण पर एक लाख नब्बे हजार तीन सौ बारह रुपये पचास पैसे जुर्माना की राशि है। संलिप्त लोगों से यह राशि वसूलनीय है। खान निरीक्षक ने अवैध रूप से भंडारण करने वाले और भंडारण करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के संबंधी तहरीर दी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts