सैंडिस कंपाउंड में गणतंत्र दिवस पर मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम में 12 विभागों की झांकियां भी निकाली जाएगी। इसको लेकर सोमवार को उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग ने झांकी के विषयों की समीक्षा की।
डीडीसी ने विभागों का कंटेंट फाइनल करते हुए पदाधिकारियों को तैयारी में जुटने को कहा है। डीडीसी ने बताया कि सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे झांकी को बेहतर रूप देने, विभाग की प्राथमिकता एवं अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं को झांकी के रूप में अन्य लोगों के सामने प्रदर्शित करने के लिए बेहतर काम करें।
झांकी प्रस्तुतिकरण में इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि झांकी ऐसी हो कि वह आम लोग समझ पाएं। डीडीसी ने बताया कि जीविका द्वारा संचालित लाइब्रेरी, आईसीडीएस द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की खासियत, आदि पर झांकी निकाली जाएगी।