भागलपुर। शनिवार की सुबह में शहर के कुछ हिस्सों में हल्की फुहार पड़ी तो लगा कि गर्मी व उमस से राहत दिलाने के लिए तप रही जमी बारिश की बूंदों से ठंडी होगी। लेकिन इसके बाद बादल छंटे और सूरज ने अपनी तपिश बढ़ानी शुरू कर दी, जिससे दिन का पारा चढ़ गया और लोग दिन भर गर्मी व उमस से परेशान रहे।
मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो रविवार को भी लोगों को गर्मी व उमस से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश 4.1 व 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को आंशिक बदरी के बीच उमस व गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाएगी तो वहीं सोमवार से तीन जुलाई तक जिले में बदरी के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।