Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में गलत कटे चालान में होगा सुधार

Online Challan

भागलपुर में ऑनलाइन चालान कटने के बाद हो रही परेशानी को लेकर यातायात पुलिस ने गंभीरता से लिया है। लोगों को कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़े इसके लिए योजना बनाई जा रही है। डीटीओ कार्यालय में चालान जमा करने की आईडी उपलब्ध कराई जानी है कि नहीं इस पर विचार करने के साथ विकल्प तलाशा जा रहा है। साथ ही जिन लोगों के भी गलत चालान कटने की शिकायत आ रही है उसके निस्तारण का हल निकाला जा रहा है।

लोगों के मोबाइल फोन पर चालान कटने के मैसेज आ रहे हैं। लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा है कि ये कैसे हुआ। ज्यादातर मामले उनके हैं जो अपने पास स्मार्ट फोन नहीं रखते हैं। लोग चालान का पता लगाने के लिए डीटीओ कार्यालय से लेकर यातायात कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उनके मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इसका रास्ता निकाला जाएगा।