Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में घोघा की युवती से झुरखुरिया रोड स्थित स्कूल के पीछे बगीचे में दुष्कर्म

ByKumar Aditya

जुलाई 2, 2024
rape minor sixteen nine

भागलपुर : बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया, चाकू दिखा धमकी। घोघा की युवती ने महिला थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि वह बहन के साथ भागलपुर से लौट रही थी। झुरखुरिया रोड स्थित स्कूल के पीछे रात 10 बजे सबौर के मो नसीर ने खींचकर बगीचा में ले गया और दुष्कर्म किया। फिर चाकू दिखा धमकी भी दी। घटना 27 जून की है।