भागलपुर : बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया, चाकू दिखा धमकी। घोघा की युवती ने महिला थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि वह बहन के साथ भागलपुर से लौट रही थी। झुरखुरिया रोड स्थित स्कूल के पीछे रात 10 बजे सबौर के मो नसीर ने खींचकर बगीचा में ले गया और दुष्कर्म किया। फिर चाकू दिखा धमकी भी दी। घटना 27 जून की है।
भागलपुर में घोघा की युवती से झुरखुरिया रोड स्थित स्कूल के पीछे बगीचे में दुष्कर्म


Related Post
Recent Posts