भागलपुर। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में सामान्य श्रेणी कोच (जनरल बोगी) की संख्या बढ़ाने जा रही है। इसके तहत रेल कारखानों में सामान्य कोच का अतिरिक्त उत्पादन कराया जाएगा। रेलवे के इस कदम से लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
रेलवे बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अक्सर कोच की समस्या को लेकर यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती थी।