भागलपुर शहर में संचालित तमाम निजी क्लीनिकों का रजिस्ट्रेशन होगा। इसको लेकर डीएम की पहल रंग लाई और आईएमए ने सहयोग का वादा किया। डीएम ने शुक्रवार दोपहर आईएमए के प्रतिनिधियों को दफ्तर बुलाया था। आईएमए अध्यक्ष डॉ. सोमेन चटर्जी के अलावा डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. संदीप लाल, डॉ. संजय, डॉ. बिहारी लाल डीएम से कार्यालय कक्ष में मिलने गए। डीएम ने कहा कि नियमानुसार तमाम क्लीनिकों का निबंधन जरूरी है।
बैठक में डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा, बिहार और राजस्थान में 50 बेड तक वाले अस्पताल या क्लीनिक का निबंधन जरूरी नहीं है। निबंधन लेने के बाद 20-25 तरह के लाइसेंस व निरीक्षण का झमेला रहेगा। लाइसेंस की आड़ में इंस्पेक्टर राज शुरू हो जाएगा। इस पर डीएम ने भरोसा दिलाया कि निबंधित क्लीनिक को परेशान नहीं किया जाएगा। बल्कि अनिबंधित क्लीनिक के यहां छापेमारी होगी। बैठक में आईएमए को बर्थ-डेट रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी देने के सवाल पर कहा कि सभी क्लीनिक इस दायरे में नहीं आ सकते। लेकिन ऑनलाइन पोर्टल बना दिया जाए तो क्लीनिक वाले जानकारी अपडेट कर देंगे।