भागलपुर में छठ पूजा के लिए गंगा घाट जाना हैं..तो इन रास्तों को चुनें

Screenshot 20231119 092434 Chrome

छठ घाटों पर जाना है तो इन रास्तों को चुनें

• जीरो माइल चौक की ओर से बरारी पुल घाट और सीढ़ी घाट जाने के लिए वाहनों को चंपारण मीट हाउस के सामने तनिष्क मोड़ पर रोकेंगे। विक्रमशिला टीओपी के सामने महिला आईटीआई में गाड़ी की पार्किंग होगी। हाउसिंग बोर्ड की ओर से आनेवाले वाहनों की राय हरिमोहन ठाकुर हाईस्कूल बरारी में पार्किंग होगी।

 

• तिलकामांझी से मुसहरी घाट जानेवाले मायागंज अस्पताल की सड़क के किनारे पार्किंग करेंगे। बाइक मेडिकल कॉलेज छात्रावास में पार्क करेंगे।पीपली धाम और हनुमान घाट की ओर जानेवाले वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर और माउंट कार्मेल स्कूल के पास होगी।

 

• आदमपुर की ओर से एसएम कॉलेज घाट जानेवाले वाहनों की पार्किंग घूरन पीर बाबा चौक के पास सैंडिस की दीवार के किनारे होगी।

 

• बूढ़ानाथ मंदिर घाट की ओर जानेवाले वाहनों को घाट और आसपास पार्क नहीं करेंगे। लाजपत पार्क के पास सड़क किनारे पार्क करेंगे।

 

• नया बाजार और सराय की ओर से सखीचंद घाट की ओर जानेवाले वाहनों को गोशाला रोड में सड़क किनारे पार्क करेंगे।

 

• तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय घाट की ओर जानेवाले वाहनों को विवि परिसर में पार्क करेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.