भागलपुर तातारपुर इलाके में गुरुवार को छात्रा का मोबाइल झपट कर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया। बाद में मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना के एसआई हसीन अहमद के बयान पर केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक लड़की का मोबाइल झपट कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़कर लोगों ने मंदरोजा चौक के पास रखा है। पुलिस के पहुंचने के बाद धराए मोजाहिदपुर के राहुल यादव और विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया।