Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में जदयू नेता के घर लाखों की चोरी

ByKumar Aditya

जनवरी 16, 2024
images 2024 01 16T180151.283 jpeg

भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर में जदयू नेता के घर रविवार की देर रात लाखों रुपये के सामानों की चोरी की घटना हुई। बाबूपुर निवासी जदयू नेता मुनील यादव जिला सह संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां गए थे।

जब वापस घर आए तो घर के कमरे के ताला टूटा था और आलमारी के लॉकर सहित अन्य ताले तोड़कर नकदी, आभूषण ले गये। वहीं घर में सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी ले गये।

वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने कहा कि इस मामले में किसी ने अभी तक सूचना या आवेदन नहीं दिया है।