शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ऑनलाइन चालान भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले चरण में बाइक सवारों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अब शहर में बेतरतीब तरीके से चौक-चौराहों पर ई-रिक्शा खड़ी करने वालों पर ऑनलाइन चालान का शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल, चौराहों पर जाम का मुख्य कारण ई-रिक्शा और ऑटो को जहां-तहां खड़ा करना है। इस वजह से ज्यादा परेशानी हो रही है।
ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह के मुताबिक जाम वाले प्वाइंट पर हर दिन ऐसे वाहनों की मॉनिटरिंग की जाएगी। जिन चौराहों पर ई-रिक्शा या ऑटो जाम का कारण बनेंगे, उन्के विरुद्ध ऑनलाइन चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध चौराहों पर हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) के माध्यम से भी चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। ट्रिपल सी भवन से जाम के कारणों को चिह्नित कर प्रभावी कार्रवाई होगी।