ऑनलाइन चालान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लगता है और इसे आप आपके नगर या राज्य के ट्रैफिक पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भुगतान कर सकते हैं।गुरुवार को भागलपुर के विभिन्न इलाकों में 203 वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा गया। जिन इलाकों में चालान काटा गया उनमें कोयला डिपो में 113, कोतवाली में 05, शीतला स्थान चौक पर 35, अलीगंज में 38, तातारपुर में 10 और तिलकामांझी में दो लोग शामिल हैं।उन सभी को एसएमएस के द्वारा चालान कॉपी भेजने की बात ट्रैफिक डीएसपी ने कही।