Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में ठंड का प्रकोप,कनकनी ने बढ़ाई परेशानी

Winter cold

इस मौसम में पहली बार पछुआ हवा बाकी दिनों की तुलना में तेज चली। गुरुवार को इसकी औसत गति 3.4 किमी प्रतिघंटा रही। इसकी वजह से दोपहर के बाद ज्यादा ठंड महसूस होती रही। जबकि दिन में ठंड कम थी। दिन के तापमान में 24 घंटे में 1.4 डिग्री की वृद्धि हुई और यह 24.4 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान .9.डिग्री घटकर 7.5 दर्ज किया गया।

बीएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार से 27 दिसंबर के बीच तापमान में कमी बनी रहेगी। पश्चिमी हवा चलती रहेगी लेकिन इसकी गति कम हो सकती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे गेहूं और मक्का में आवश्यकता के अनुसार सिंचाई करें। अगर अभी तक गेहूं की बुआई नहीं की है तो देर से बोयी जाने वाली किस्म का चयन करें। तापमान में कमी आने पर बीज के अंकुरण में समस्या आ सकती है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading