बीपीएससी से शिक्षक भर्ती में चयनित छात्रों को प्रमाणपत्र देने के बदले में रुपये लेेने का वीडियो वायरल हो रहा है। मंगलवार को परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी ने एक छात्र से रुपये ले लिया, लेकिन छात्र ने रुपये लेते हुये कर्मचारी का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। हालांकि,इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है।
इस वीडियो को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने कहा है कि कर्मचारी ने बड़ी गलती की है और उसपर छुट्टी के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस वीडियो में कर्मचारी परीक्षा विभाग के ठीक नीचे पीछे वाले ग्रील के पास एक छात्र से पांच सौ रुपये का नोट लेते और उसके बदले कागज देते हुये दिखा। वायरल वीडियो में नीचे जहां डिग्री दिये जाते हैं, वहां काउंटर बंद थे। लेकिन वह कर्मचारी कुछ छात्रों के प्रमाणपत्र लाकर नीचे के ग्रील के पास पहुंचा तो उसे देखकर अन्य छात्र भी लपके। उसमें से एक छात्र ने वीडियो बना लिया जिसमें वह कर्मचारी एक छात्र से रुपये लेते हुये दिख गया। लेकिन अन्य छात्रों से ठीक से बात तक नहीं की।
विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिये कुलपति ने छात्र दरबार की शुरुआत की थी। जिसके बाद से परीक्षा विभाग में होने वाला हंगामा भी समाप्त हो गया।