भागलपुर : यूं तो गुरुवार की सुबह से ही बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर 12 बजे तक उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही थी। इसके बाद मौसम बदला और आसमान में काले-काले मेघ छा गये। इस दौरान कभी हल्की बारिश तो कभी बूंदाबांदी हुई।
इसके बाद से देर रात तक रह-रहकर रिमझिम फुहार पड़ती रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अभी तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम रहेगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश 1.9 व 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार से 14 जुलाई के बीच समान्यत बादल छाए रहेंगे और इस अवधि में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।