भागलपुर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता को लेकर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने की अहम बैठक
भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता को लेकर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर के पदाधिकारियों का ततारपुर में एक अहम् बैठक की गयी, जिसमें जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन,उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती, प्रवीण कुमार,सचिव मोहम्मद नसर आलम सहित संबंधित कई अधिकारी लोग मौजूद थे, एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन ने कहा कि भागलपुर के एतिहासिक स्थल सैंडिस कम्पाउंड में 24 एवं 25 दिसंबर को पच्चीसवां दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जहां जिला स्तर पर दौड़,लंबी कूद, ऊंची कूद खो-खो कबड्डी सहित सभी प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा वहीं जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ीयों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ईकाई के उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती ने भागलपुर एसोसिएशन द्वारा लगातार चौबीस वर्षों से खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड में होने वाले दो दिवसीय पच्चीसवां खेल प्रतियोगिता आयोजन को लेकर एसोसिएशन ईकाई के सभी पदाधिकारियों को जहां शुभकामनाएं एवं बधाई दिया वहीं सभी खेल खिलाड़ीयों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर भागलपुर का नाम रोशन करने का अपील किया।