भागलपुर. कंट्रोल कमांड सेंटर के शुरू होने से पहले 16 जगहों पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम लगाया गया था, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी यह पूरी तरह से शुरू नहीं हो पायी. सिर्फ आठ जगहों पर ही अबतक आटोमेटिक चालान सिस्टम शुरू किये गये हैं. जबकि बुधवार को कचहरी चौक और मनाली पर ऑटोमेटिक चालान काटना शुरू हुआ.
यातायात डीएसपी ने बताया कि बुधवार को दो जगहों पर चालान सिस्टम शुरूकिया गया है. जिसमें अलीगंज15, भीखनपुर १, कचहरी 15,खलीफाबाग 13, कोतवाल 7,कोयल डिपो 28, मनाली 67,तातारपुर 21 लोगों का चालान काटा गया है. जानकारी के मुताबिक 22नवंबर से शुरू हुए आटोमेटिकचालान से अबतक एक करोड़, 20लाख रुपए चालान काटा गया है.इसके अलावा दो लाख का चालानपेंडिंग रखा हुआ है।