भागलपुर | दो सीएनजी पंप का उद्घाटन औपचारिक रूप से गुरुवार को होगा। सांसद अजय मंडल दोनों जगहों का उद्घाटन करेंगे। इंडियन ऑयल के सहायक प्रबंधक आभाष अग्रवाल ने बताया कि बायपास स्थित शिवम आर्यन पंप व अकबरनगर बगीचा के पास स्थित परशुराम पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीएनजी फ्यूल पंप का उद्घाटन सांसद करेंगे। अभी सीएनजी वाहन धारकों को 87.97 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी दी जा रही है।