भागलपुर : मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा। सोमवार को तेज धूप के बजाय मंगलवार को दिन में आंशिक बदरी के बीच धूप-छांव ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। शाम को बादल छाए और आसमान सिंदूरी हो गया। लगा कि तेज हवाओं संग आंधी-तूफान आएगी, लेकिन उमस के बीच दिन ढल गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो बुधवार को जिले में एक से दो स्थानों पर आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान है। वहीं पांच से नौ जून के बीच आसमान साफ रहेगा, जिससे जेठ लोगों को अपनी तपती गर्मी का एहसास कराएगा।
1.6 डिसे दिन का तो 2.6 डिसे लुढ़का रात का पारा:
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन का पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से क्रमश:: 0.9 व 2.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
गुरुवार से मौसम होगा साफ, फिर तपेगी जेठ की दुपहरी
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पछुआ हवाओं का प्रवाह हो रहा है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से पांच से नौ जून के बीच जिले में न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। गुरुवार से मौसम साफ होगा तो धूप से गर्मी संग उमस होगी।