नकली जैस्मिन तेल और हेड एंड शोल्डर शैंपू तैयार करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, भारी मात्रा में मिले अवैध तेल और शैंपू बनाने के समान
भागलपुर: अगर आप भी जैस्मिन तेल और हेड एंड शोल्डर शैंपू की खरीदारी बाजार से कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि बाजार में नकली जैस्मिन तेल और हेड एंड शोल्डर शैंपू भारी मात्रा में बिक रहे हैं, मैरिको इंडिया लिमिटेड कंपनी का नकली व फर्जी जैस्मिन तेल और हेड एंड शोल्डर शैंपू बनाकर बाजार में कई महीनो से बेचा जा रहा था ।
इसको लेकर मेरिको इंडिया लिमिटेड कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दिया । इसके बाद शुक्रवार को अकबरनगर बाजार स्थित शंकर मंडल के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में जैस्मिन तेल, पाऊच शैंपू ,रैपर वह खाली बोतल बरामद किया । जिसमें भरा हुआ जैस्मिन तेल 90 एमएल 606 पीस, खाली बोतल 90 एमएल 1670 पीस, ढक्कन 1800 ,रेपर 273 व अन्य छोटा रेपर 373 00 हेड एंड शोल्डर शैंपू 2880 पीस बरामद किया गया । थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेरिको इंडिया लिमिटेड कंपनी के जांच करता रंजीत कुमार ने इस बाबत मामला दर्ज कराया है । बता दे की शंकर मंडल के घर में फर्जी आधार कार्ड और फर्जी नाम बताकर कपड़ा बेचने को लेकर मकान भाड़े पर लिया था कपड़ा बेचने की आड में नकली जैस्मिन तेल तैयार कर बाजार में सप्लाई कर रहा था । जिसकी भनक कंपनी के जांचकर्ता को लगा सारे सामान बरामद किया । वही कारोबारी मौके पर से फरार हो गया वही मकान मालिक शंकर मंडल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । व कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।