भागलपुर में चैत्र नवरात्रि को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आज महानवमी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। जिले के नगरपारा वैष्णवी दुर्गा मंदिर में नवमी को लेकर पूजा अर्चना की जा रही है। महिला श्रद्धालु मां दुर्गे को खोइचा चढ़ाकर सुहाग और पुत्र के सुख की कामना कर रहे है। मन्दिर में स्थापित की गई माँ दुर्गे के दिव्य स्वरूप की पूजा अर्चना की जा रही है। आज हवन कार्यक्रम के बाद कल माँ दुर्गे का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन में आसपास के कई गांवों के हजारों लोग शामिल होंगे।
भागलपुर में नवरात्रि को लेकर उत्साह, दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की हो रही पूजा, महिलाओं ने चढ़ाया खोइचा


Related Post
Recent Posts