Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में नहीं रूक रही चेन छिनतई की घटना

ByKumar Aditya

नवम्बर 25, 2023
images 2023 11 25T072604.321

आम लोग ही नहीं, अब पुलिस वालों के परिवार भी छिनतई का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला जोगसर थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को सुबह 11.42 बजे आदमपुर चौक के पास महिला संगीता देवी के गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले।

 

घटना को लेकर महिला ने जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है। महिला का पति झारखंड पुलिस में हैं। केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर एटीएम और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है जिसमें घटना के बाद भागते बदमाश दिखे हैं।

 

महिला मूल रूप से खरीक के गौरीपुर नरकटिया की रहने वाली है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह सामान खरीदने के लिए भागलपुर आई थी। आदमपुर चौक स्थित एटीएम के पास पहुंचते ही उनके पीछे से दो बाइक सवार आए और पीछे बैठे शख्स ने उनके गले से दो तोले का सोने का चेन छीन लिया और तिलकामांझी की तरफ भाग निकले। घटना के बाद वह हल्ला भी करने लगी पर तबतक दोनों बाइक सवार वहां से भाग चुके थे। शहर में चेन छिनतई की बढ़ती घटनाओं से खौफ का माहौल है। डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि छिनतई की घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की कोशिश की जा रही

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *