Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में नाथनगर के दियारा इलाक़ों में घुसा गंगा का पानी, नाव बना आवागमन का जरिया, किसान परेशान

ByKumar Aditya

अगस्त 12, 2024
Screenshot 20240812 155038 WhatsApp scaled

भागलपुर में गंगा नदी उफनाई हुई है जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है अगले 36 से 48 घण्टे तक जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। इधर जलस्तर बढ़ने से दियारा इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। नाथनगर के रत्तिपूर बैरिया, शंकरपुर, दिलदारपुर, बिंद टोली समेत कई गांव में पानी प्रवेश कर चुका है चचरी पूल पूरी तरह से डूब चुका है किसानों के खेत जलमग्न है।

किसान फसल को व हरि सब्जियों को काटकर नाव के जरिये शहर लाकर बेच रहे हैं। लोगों के आवागमन का जरिया एक छोटा नाव रह गया है इन गांवों को गंगा हर वर्ष डुबाती है इसके बाद पीड़ीत परिवार तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के कैम्पस में शरण लेते हैं लेकिन इस बार कुलपति की ओर से आपत्ति जताई गई है कुलपति ने पीड़ितों के लिए विश्विद्यालय के कैम्पस का गेट बंद कर दिया है। पीड़ितों ने कहा कि हर बार शरण लेते थे इस बार वीसी ने मना किया है कहाँ जाएंगे कहाँ रहेंगे कुछ पता नहीं है।