Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में नाबालिग ने विक्रमशिला सेतु से लगाई छलांग, लापता

ByKumar Aditya

जुलाई 31, 2024
Vikramshila Setu parallel bridge scaled

डीएवी शिक्षक विमलेश झा के नाबालिग बेटे सर्वेश ने विक्रमशिला पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद से वह लापता है।वह डीएवी में ही सातवीं का छात्र है। घटना सोमवार देर शाम की है। पुल से छात्र की साइकिल भी मिली। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम पुल घाट और उसके आसपास छात्र को खोजने में जुटी थी पर उसका पता नहीं चला।

सर्च अभियान चलाया पर उसका पता नहीं चल सका। मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले शिक्षक विमलेश के परिजनों ने बताया कि डांट से नाराज होकर सर्वेश ने यह कदम उठाया है। सर्वेश विमलेश का छोटा बेटा है। बुधवार को भी उसकी खोज में एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी।

छलांग लगाते वीडियो वायरल

भागलपुर। विक्रमशिला पुल से नदी में छलांग लगाते युवक को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसका वीडियो बनाने वाला कौन है और घटना का समय पता नहीं चला।