डीएवी शिक्षक विमलेश झा के नाबालिग बेटे सर्वेश ने विक्रमशिला पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद से वह लापता है।वह डीएवी में ही सातवीं का छात्र है। घटना सोमवार देर शाम की है। पुल से छात्र की साइकिल भी मिली। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम पुल घाट और उसके आसपास छात्र को खोजने में जुटी थी पर उसका पता नहीं चला।
सर्च अभियान चलाया पर उसका पता नहीं चल सका। मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले शिक्षक विमलेश के परिजनों ने बताया कि डांट से नाराज होकर सर्वेश ने यह कदम उठाया है। सर्वेश विमलेश का छोटा बेटा है। बुधवार को भी उसकी खोज में एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी।
छलांग लगाते वीडियो वायरल
भागलपुर। विक्रमशिला पुल से नदी में छलांग लगाते युवक को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसका वीडियो बनाने वाला कौन है और घटना का समय पता नहीं चला।