भागलपुर में निकाली गई 108 मीटर की चुनरी शोभायात्रा, 201 महिलाओं ने चुनरी के साथ किया नगर भ्रमण

20231121 133450

श्री जीण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शहर में निकाली गई भाव 108 मीटर की चुनरी शोभायात्रा, 201 महिलाओं ने चुनरी के साथ किया नगर भ्रमण

भागलपुर श्री जीण भवानी सेवा समिति के द्वारा श्री जीन भवानी जन्मोत्सव एवं चुनरी उत्सव का आयोजन भागलपुर के श्री जीन मंदिर में आयोजित की गई, इस कार्यक्रम के दौरान श्री जीनमंगल पाठ आंवला नवमी को लेकर कार्यक्रम का आयोजित किए गए साथ ही पूरे शहर में 108 मीटर चुनरी 201 महिलाओं ने अपने हाथों में पड़कर नगर भ्रमण किया, इस चुनरी की खास बात यह थी कि इस चुनरी में कहीं भी जोड़ नहीं थी इस विशाल शोभा यात्रा में ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ लोगों ने जमकर भक्ति धुनों पर थिरके, कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के डॉक्टर आर पी रोड स्थित श्री अन्नपूर्णा मंदिर श्री मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष पवन कुमार दुकानिया उपाध्यक्ष महेश शर्मा पाराशर महासचिव अरुण कुमार वर्मा सचिव अमरेंद्र वर्मा के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। आज के कार्यक्रम में श्री जिन महोत्सव के तहत 108 मी चुनरी शोभायात्रा श्री जीन भवानी माता की ज्योत एवं सामूहिक मंगल पाठ कन्या पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री आदिशक्ति जीन माता एवं हर्षनाथ जी मौजूद थे इस कार्यक्रम में भागलपुर के हेमंत शर्मा पाराशर और सहरसा के रवि शर्मा ने पाठवाचन किया, आयोजकों ने बताया कि बहुत जल्द भागलपुर शहर में श्री जीन माता का भव्य व विशाल मंदिर स्थापित होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts