Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में पकड़ा गया फर्जी शिक्षक

ByKumar Aditya

जनवरी 11, 2024
images 2024 01 11T142014.190 jpeg

भागलपुर जिले में बीपीएससी से हुई शिक्षक भर्ती मामले में फर्जीवाड़े का पहला मामला पकड़ में आया है। पहले चरण में बहाल हुए शिक्षकों के थंब सत्यापन के दौरान बुधवार को एक स्कॉलर पकड़ा गया है। वह अकबरनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला है। इसका खुलासा तब हुआ, जब स्कूल में पदस्थ शिक्षक के बदले थंब सत्यापन के लिए डीईओ कार्यालय पहुंचा। आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।

गोपालपुर प्रखंड के शिक्षकों का चल रहा है थंब सत्यापन का काम गोपालपुर प्रखंड के शिक्षकों का बुधवार को थंब सत्यापन कराया जा रहा था। इसी बीच महिपाल राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय तिनटंगा करारी में पदस्थ शिक्षक गौतम कुमार का नाम सत्यापन के लिए पुकारा गया। उनके बदले सत्यापन कराने आलोक कुमार पहुंच गए। स्कूल के एचएम ने उसे पहचान लिया, तब जाकर मामले का खुलासा हो पाया। मौके से ही एचएम आरोपी को लेकर बरारी थाना चले गए और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक को तत्काल बर्खास्त किया जाएगा।