भागलपुर में परीक्षा को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, भारी वाहनों पर रोक

images 2024 02 01T104210.775

इंटर की परीक्षा को लेकर शहर में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए जगदीशपुर, कजरैली, पीरपैंती से शहर में प्रवेश करने वाले बालू, गिट्टी और छाई वाले भारी वाहनों का परिचालन रात एक बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा जीरोमाइल थाना और विक्रमशिला टीओपी सहित सबौर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन भी सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक बंद रहेगा। नया बाजार की तरफ ऑटो और टोटो के आवागमन पर भी रोक रहेगी। इसको लेकर डीएसपी सिटी ने जानकारी दी।

तातारपुर चौक से आने वाले ऑटो और टोटो को जब्बारचक से लहेरी टोला होते हुए स्टेशन की तरफ भेजा जाएगा। आदमपुर चौक से टोटो और ऑटो घंटाघर चौक की तरफ से जाएंगे, नया बाजार की तरफ प्रवेश पर रोक रहेगी। दीपनगर से आदमपुर चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को खलीफाबाग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। नाथनगर से आने वाले ऑटो और टोटो को असानंदपुर की तरफ से विवि और सराय की तरफ जाएंगे ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts