भागलपुर में पल भर में खत्म हो गया सिपाही नितु का परिवार

Sipahi murder

भागलपुर पुलिसलाइन के सिपाही क्वार्टर में महिला सिपाही नीतू कुमारी ने अपनी सास और दो छोटे बच्चों का गला रेत डाला। इसकी प्रतिक्रिया में उसके पति पंकज ने उसका गला काटकर मार डाला और खुद भी फंदे से लटक गया। मंगलवार की सुबह क्वार्टर से महिला सिपाही नीतू कुमारी (30), उसके पति पंकज कुमार (32), पंकज की मां आशा देवी (65), नीतू के बेटे शिवांश (पांच साल) और श्रेया (साढ़े तीन साल) का शव बरामद किया गया। सिपाही को ईंट से भी कूचा गया है। उसके शरीर पर ईंट के जख्म के निशान भी हैं। घटनास्थल से चाकू और ईंट भी बरामद हुआ है। मामले में एक सिपाही को हिरासत में लिया गया है।

क्वार्टर संख्या सीबी 38 में घटित इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीआईजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और काफी संख्या में जवान मौके पर पहुंचे। डीआईजी ने बताया कि कमरे से नीतू के पति पंकज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसकी पत्नी नीतू ने दोनों बच्चे और उसकी मां को मार डाला। इसके प्रतिक्रिया स्वरूप उसने भी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी और खुद फंदे पर लटकने जा रहा है। सुसाइड नोट में पंकज ने अपनी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध की भी बात लिखी है। घटना के बाद एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच कर जरूरी नमूने एकत्रित किए। वहीं, डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। एसएसपी आनंद कुमार ने घटना की जांच के लिए एसपी सिटी राज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। इस बात की संभावना से इंकार नहीं कि पंकज ने ही चार कत्ल के बाद खुद जान दे दी।

2015 बैच की सिपाही थी नीतू, पति था बेरोजगार

नीतू कुमारी पुलिस मेंस एसोसिएशन में पदधारक थी। उसने अंकेक्षक के पद पर चुनाव जीता था। वह 2015 बैच की सिपाही थी। नीतू बक्सर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के नई बाजार स्थित तातो मोहल्ला की रहने वाली थी। उसका पति पंकज आरा का रहने वाला था और वर्तमान में बेरोजगार था। सिपाही क्वार्टर में ही साथ रहता था। सिपाही में नियुक्ति के बाद नीतू नवगछिया पुलिस जिले में पदस्थापित थी। जनवरी 2022 में उसका तबादला भागलपुर जिले में हुआ था। वह एसएसपी कार्यालय में आरटीआई शाखा में कार्यरत थी। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी कार्यालय सहित अन्य पुलिस कार्यालयों के भी जवान और पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि नीतू अपने काम में हमेशा सक्रिय रहती थी।

दूधवाले के खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला

पुलिस मेंस एसोसिएशन की भागलपुर शाखा के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे दूधवाला नीतू के घर पर पहुंचा। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद चला गया। 20 मिनट बाद फिर वापस आया। जब दरवाजा नहीं खुला तब वहां मौजूद दूसरे सिपाही को बताया। उक्त सिपाही जब दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो शव देखकर गिर पड़ा और हंगामा करने लगा। हंगामा सुनकर आसपास रहने वाले जवान पहुंचे और वरीय अधिकारी को घटना की सूचना दी।

कमरे से महिला सिपाही नीतू के पति पंकज का सुसाइड नोट, ईंट और धारदार हथियार बरामद किया गया है। घटना की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। नीतू के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

-विवेकानंद, डीआईजी, भागलपुर

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts