भागलपुर : पहली बार सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी प्रकार के मामले का निष्पादन किया जाएगा.
भागलपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय ने बताया की, जिनका भी सर्वोच्च न्यायालय में मामला चल रहा है. वैसे लोग पहले भागलपुर न्यायलय से मामले की जानकारी ले सकते हैं.
अगर किसी कारणवश सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सकते हैं. तो दोनों पक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़कर मामले का निष्पादन कर सकते हैं.
सर्वोच्च न्यायालय में जिले के पांच मामले लंबित हैं. वहीं 13 जुलाई से भागलपुर न्यायालय परिसर में भी लोक अदालत का आयोजन कर जिले के सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जायेगा.