भागलपुर : दिन में सूरज की तपिश भीषण गर्मी का अहसास दिला रही तो रात में उमस न केवल नीदें चुरा रही, बल्कि लोग भीषण गर्मी में उबल जा रहे हैं। पंखे-कूलर तो चल रहे हैं, लेकिन लोग पसीने से तरबतर रहे। बुधवार को गर्मी से ज्यादा तो उमस के कारण मौसम में उबाल रहा। इस पर हवाओं की मद्धम गति ने उमस से कहर और बढ़ा दिया।
बुधवार की सुबह 10 बजे तो तापमान रहा 33.0 डिग्री सेल्सियस, लेकिन गर्मी का अहसास रहा 47.0 डिग्री सेल्सियस। दोपहर बाद ढाई बजे दिन का पारा भले ही 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन लोगों को गर्मी का अहसास तो 54.3 डिग्री सेल्सियस रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो चार जून तक इसी तरह की भीषण गर्मी और उमस लोगों को सताती रहेगी। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस चढ़ा तो वहीं रात का पारा 2.9 डिग्री सेल्सियस उछल गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 39.3 व न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
चार जून तक भीषण गर्मी-उमस से राहत नहीं: बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार से लेकर चार जून के बीच आसमान में आंशिक रूप से बादल तो छाए रहेंगे, जिससे धूप-छांव का मौसम रहेगा। लेकिन आर्द्रता व सूरज की तपिश ज्यादा होने के कारण लोगों को भीषण उमस व गर्मी का सामना करना पड़ेगा। चार जून को दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
5 दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
तारीख अधिकतम न्यूनतम
30 मई 38.0 30.0
31 मई 37.0 30.0
01 जून 37.0 28.0
02 जून 38.0 28.0
03 जून 39.0 29.0
04 जून 40.0 30.0
बीते 5 दिनों का तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
25 मई 39.5 28.5
26 मई 40.4 29.4
27 मई 34.7 27.6
28 मई 39.0 25.9
29 मई 39.3 28.8
(तापमान डिग्री सेल्सियस)