भागलपुर : सुहाने दिन अब बीत चुके हैं। फिजाओं में गर्मी व उमस घुलने लगी है। बादल रूठ चुके हैं और अब फिर से सूरज जलने लगा है। नौ मई को 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा दिन का पारा रविवार यानी 12 मई तक 34.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। रविवार को घर से बाहर निकले लोगों को गर्मी व उमस ने पसीना निकाल दिया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अब सूरज फिर से जलेगा और आसमान से आग बरसेगी। 17 मई को तो दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां 0.4 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि के साथ दिन रविवार को गरम हो गया तो वहीं 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ रात के तेवर रविवार को नरम हो गये। रविवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश 3.5 व 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
उत्तर-पूर्व बिहार में बारिश तो भागलपुर में गर्मी-उमस
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मौसमी कारकों के प्रभाव से जहां उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में सोमवार को बारिश होगी तो वहीं भागलपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण दिन का मौसम गर्मी व उमस से भरा होगा। इस दौरान पांच से नौ किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाओं के बहने का अनुमान है।