भागलपुर। बुधवार दोपहर बाद ढाई बजे तिलकामांझी, मायागंज, आदमपुर क्षेत्र में दस मिनट तक हल्की बारिश हुई। वहीं विवि, नाथनगर समेत दक्षिणी शहर में कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं की जमीन सूखी रही। बीएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार से 27 जुलाई तक जिले के विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। बुधवार को अधिकतम तापमान 33.2 व न्यूनतम 28.0 डिग्री रहा।